संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session 2025) में ऑपरेशन सिन्दूर (Operation Sindoor) पर बहस जारी है। लोकसभा (Lok Sabha) में चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधते हुए चीन और कश्मीर से जुड़े उनके कुछ किस्से संसद में सुनाए। उन्होंने कहा कि 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय चीन को भारत का 38 हजार वर्ग किलोमीटर अक्साई चिन का हिस्सा दे दिया गया था. जब इस पर संसद में चर्चा हुई थी, तब नेहरू ने कहा था कि ‘वहां घास का एक तिनका भी नहीं उगता है, उस जगह का क्या करूं?’ शाह के जवाब देने के दौरान विपक्ष लगातार टोका-टाकी कर रहा था. इस पर गृहमंत्री ने कहा कि मैं तो बड़ी गंभीरता से जवाब दे रहा हूं लेकिन विपक्ष के लोग मुझे बोलने नहीं देते. बात को थोड़ा घुमाते हुए अपने सिर पर हाथ फेरा और कहा कि नेहरू जी का सिर मेरे जैसा था. इस पर NDA खेमे के लोग हंसने लगे.. शाह ने कहा कि तब एक सांसद महावीर प्रसाद त्यागी ने नेहरू से कहा था कि आपके सिर पर भी एक बाल नहीं है, वो भी चीन को भेज दें क्या? शाह ने इस किस्से को सुनाते हुए कहा कि मान्यवर उस समय इस तरह से लोग जवाब देते थे.