4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की उड़ी धज्जियां! उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मार कर हत्या ! |Businessman Gopal Khemka Murder

Businessman Gopal Khemka Murder : बिहार में एक बार फिर लॉ एंड ऑर्डर की उड़ी खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई, पटना के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई, देखिए क्या है पूरा मामला

Google source verification

Businessman Gopal Khemka Murder: बिहार (Bihar Murder News ) में एक बार फिर लॉ एंड ऑर्डर (Bihar law and order) की उड़ी खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई, पटना के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका (Gopal Khemka Murder update) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है। उन्हें आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस के साथ ही सभी वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक खेमका पटना के बड़े बिजनेस मैन थे. वह मगध अस्पताल के मालिक भी थे. गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने 6 वर्ष पहले 2018 में कर दी थी. जिसके बाद काफी बवाल भी मचा था. वहीं अब एक बार फिर अपराधियों का बोलबाला पटना में देखने को मिला… बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित घर के समीप उतर रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सिर में सटाकर गोली मार दी। वे रामगुलाम चौक के समीप कटारका निवास के चौथे तल्ले पर रहते थे। उनका पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और अस्पताल का बिजनेस है। घटना के बाद परिजनों और स्थानिय लोगों में आक्रोश फैल गया। आरोप लगाया जा रहा कि घटना के काफी देर बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है… मौके से एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है. पुलिस तो अपनी जांच करेगी ही, पर इस हत्याकांड ने एक बार फिर बिहार (Bihar News) में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं… उम्मीद करते हैं नीतीश (CM Nitish Kumar) सरकार जागेगी और उचित कदम उठाए जाएंगे….