सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ‘ऑपरेशन महादेव’ (Operation Mahadev) की टाइमिंग पर सवाल उठाया है. संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ‘आखिरकार आतंकवादियों का एनकाउंटर कल यानी सोमवार, 28 जुलाई को ही क्यों हुआ? जो आतंकवादी मारे गए हैं, उसे लेकर हम सरकार के साथ हैं लेकिन हर जगह राजनीतिक लाभ कौन उठा रहा है.’ अखिलेश ने पुलवामा हमले पर भी सरकार को घेरा और कहा कि जो गाड़ी पुलवामा में आरडीएक्स लेकर आई थी, वह आज तक क्यों पकड़ी नहीं गई?