जेपी नड्डा के बाद बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा। इसका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि नए अध्यक्ष के नाम शॉर्टलिस्ट हो गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार को स्वदेश लौट आए है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की आंतरिक चुनाव समिति अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तारीख का ऐलान करने वाली है। बताया जा रहा है कि पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नाम तय हो चुका है। वो प्रधानमंत्री का करीबी और भरोसेमंद हैं। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी को बहुत जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है। बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक, अगले गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण की अगुवाई में एक बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में चुनाव की तारीख का ऐलान किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते है।