भरतपुर जिले के भुसावर के गांव सलेमपुर कलां में समाज कंटकों की ओर से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है। इस पर तुरंत भुसावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इसके बाद एसडीएम हेमराज गुर्जर और सीओ सीताराम बैरवा भी मौके पर पहुंचे और लोगों से मामले को लेकर जानकारी ली। जानकारी के अनुसार गांव सलेमपुर कलां में हाल ही दो माह पूर्व स्थापित की गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के हाथ को अज्ञात समाज कंटकों ने तोड़ दिया। इसके फोटो वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस एवं अधिकारी मौके पर पहुंचे और एतिहात के लिए पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात कर दिया। अभी फिलहाल गांव में पूरी तरह शांति बनी हुई है और ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़वाने की भी मांग की गई है।