जिले के उच्चैन थाना इलाके में चार दिसंबर को हुई एक शादी का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दुल्हन खुली गाड़ी में स्टेज तक जाते समय रास्ते पिस्टल से फायरिंग करते दिखाई दे रही है। हालांकि पत्रिका वीडियो को पुष्टि नहीं करता है, लेकिन जब पड़ताल की गई तो सामने आया कि दुल्हन दो बार पिस्टल से फायर करने का प्रयास किया, लेकिन उसके हाथ से ट्रिगर नहीं दबा। ऐसे में उसके चचेरे भाई ने उसके हाथ से ट्रिगर दबाने का प्रयास किया तो फिर भी नहीं दबा। अंत में खुद चचेरे भाई ने ही दुल्हन के पास खड़े होकर दो बार हर्ष फायरिंग की। शादी गांव विलानचटपुरा में होना बताया जा रहा है। दिल्ली के एक व्यापारी ने पैतृक गांव में आकर बेटी की शादी की थी। उसी समय किसी ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें : शादी-समारोह में कर रहे थे डांस, खुशी में फायरिंग से डीजे संचालक किशोर की मौत