24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…भरतपुर में लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने छोड़ा बड़ा तीर, सुनिये…!

- जाटौली रथभान में पीएचसी भवन का लोकार्पण, सडक़ का हुआ शिलान्यास

Google source verification

भरतपुर . क्षेत्र के जाटौली रथभान गांव में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से करीब 2.50 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य भवन लोकार्पण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से नोंह मोड़ से जाटौली रथभान तक बनाई जाने वाली सडक़ का शिलान्यास मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयन्त चौधरी एवं तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया। इस अवसर पर किसान एवं युवा सम्मेलन भी हुआ।
सम्मेलन में जयन्त चौधरी ने कहा कि किसानों के मसीहा कहलाने वाले चौ. चरनसिंह ने किसानों के उत्थान के लिए जो योजनाएं एवं रास्ता बताया, उस पर चलने की आवश्यकता है, लेकिन केन्द्र सरकार किसानों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार आयुष्मान भारत योजना में गलत आंकड़े पेश कर गुमराह कर रही है। इस योजना की सीएजी रिपोर्ट में बताया है कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ है, जिसके 2 लाख 25 हजार मामले उजागर हुए हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया है कि योजना के 88 हजार कार्ड धारक जिनका निधन हो गया, उनके नाम पर भी लाभ लिया गया है। उन्होंने बताया कि दुनिया में भारत का स्वास्थ्य की दृष्टि से 155वां स्थान है, जो अत्यन्त सोचनीय है। चौधरी ने कहा कि भारत सरकार को ईआरसीपी परियोजना को शीघ्र राष्ट्रीय परियोजना घोषित करनी चाहिए, क्योंकि यह परियोजना मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्य काल में बनी थी। चौधरी ने दावा किया कि गठबंधन के तहत भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से डॉ. सुभाष गर्ग को पुन: टिकट देकर विजयी बनाया जाएगा। सादाबाद के विधायक चौ. प्रदीप सिंह गुड्डू ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों एवं गरीबों का हितैषी है। लोकदल के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार ने स्वागत करते हुए केन्द्र में भरतपुर व धौलपुर के जाटों को आरक्षण देने और किसानों के तीन काले कानूनों को पूरी तरह समाप्त कराने की मांग की।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8oidzy