20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…सर्राफा व्यापारी पर हमले के आरोपी लंगड़ाते हुए पहुंचे अस्पताल

-जाटौली रथभान के जंगल में देर रात पुलिस ने दी दबिश, बदमाशों ने किए 6 राउंड फायर, जबाव में पुलिस ने किए 8 फायर- मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पैर में लगी गोलियां, उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराए बदमाश, 2 कट्टा, 3 कारतूस एवं एक बाइक जब्त

Google source verification

भरतपुर. आखिर भरतपुर पुलिस ने साबित कर दिखाया कि कानून के हाथ लंबे होते हैं। दो दिन पूर्व 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे शहर के मुख्य बड़ा बाजार पुराना डाकखाना स्थित पन्नालाल अजय कुमार सर्राफ की दुकान में लूट के इरादे से घुसकर अजय सर्राफ को गोली मारकर फरार हुए 3 में से 2 बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार- बुधवार की रात्रि करीब 11 बजे जाटोली रथभान-बिलौठी के जंगल से दबोच लिया। वहीं तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशें जारी हैं। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 2 अवैध कट्टा व 3 कारतूस 315 बोर एवं वारदात के उपयोग में ली गई एक बाइक को भी जब्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक साइबर सैल की सूचना के आधार पर सीओ सिटी नगेंद्र सिंह व सीओ ग्रामीण पिंटू कुमार सहित थाना अटल बंध, उद्योग नगर, चिकसाना, सेवर एवं डीएसटी की टीम ने बीती रात बदमाशों को जाटौली रथभान- बिलौठी के जंगल में घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर 6 राउंड फायर किए। जबावी कार्रवाई में पुलिस ने 8 राउंड फायर करते हुए उन्हें दबोच लिया। मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली लगी हैं। इसलिए उन्हें हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश नगला महारू थाना मांट मथुरा यूपी निवासी राजू उर्फ राजकुमार (21) पुत्र पंजाबी कोली एवं उपेंद्र उर्फ कलुआ (28) पुत्र लखन सिंह उर्फ लक्खो धीमर हैं। इससे पूर्व पुलिस टीमों ने आरोपियों के संभावित ठिकानों नगला दीपा, इगलास, मांट, वृन्दावन, फरह एवं अन्य जगहों पर दबिश देकर तलाश किया। ज्ञात रहे कि एक बदमाश जीतेंद्र को वारदात के वक्त ही पब्लिक ने दबोच कर पुलिस को सौंप दिया था। अब तक इस मामले में तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जबकि एक बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nlrbg