20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…हड़ताल से मरीजों पर संकट, अब प्राइवेट ने मांगा सरकारी डॉक्टर्स से समर्थन

-29 मार्च को ओपीडी का बहिष्कार करने की दी है चेतावनी

Google source verification

भरतपुर. राइट-टू-हेल्थ को लेकर भरतपुर जिले के सभी प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं। जिसके कारण सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बहुत बढ़ गई है, लेकिन अब प्राइवेट डॉक्टर्स सरकारी डॉक्टर्स को अपने आंदोलन में शामिल करने की रणनीति बना रहे हैं। मंगलवार को प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर आरबीएम अस्पताल पहुंचे और सभी डॉक्टर से बात कर उन्हें अपने आंदोलन में शामिल करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन बड़ी बात यह है कि सरकारी अस्पताल में इस तरह की बैठक कैसे हो गई। इसके बाद अस्पताल की अधीक्षक जिज्ञासा साहनी ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।
राइट-टू-हेल्थ को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन चल रहा है। जिसको लेकर जिले के सभी प्राइवेट अस्पताल बंद हैं। इस स्थिति में सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ गई है। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर भी प्राइवेट डॉक्टर के समर्थन में हैं, कल जिले के सभी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार रखा, लेकिन अब प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर इस आंदोलन को और बड़ा करने की कोशिश में लग गए हैं। अगर सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर प्राइवेट डॉक्टर के समर्थन में आ जाते हैं तो, स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप्प हो जाएगी। फिर मरीज को कहीं भी इलाज नहीं मिलेगा। अभी भी सरकारी अस्पतालों में भीड़ बढऩे के कारण सरकारी अस्पताल व्यवस्थाएं गड़बड़ाई हुई हैं। प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर्स ने सरकारी डॉक्टर्स के सामने अपनी बात रखते हुए कहा की, वह भी इस बिल का विरोध करें क्योंकि आगे जाकर वह भी जब रिटायर्ड होंगे और जब वह अपना अस्पताल या क्लिनिक खोलते हैं, तो इस बिल का प्रभाव उन पर भी पड़ेगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jivmb
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jivm8
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jivm5
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jivlw