भरतपुर. डीग जिले के कामां थाना पुलिस का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति पुलिसकर्मी से हाथापाई करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है। आरोपी को सिर्फ शांति भंग की धारा 151 में हिरासत में लिया गया है। इस बारे में जब कामां थाना अधिकारी से बात की तो, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। घटना शनिवार शाम की है। पुलिस से हाथापाई करने वाला व्यक्ति बौलखेड़ा का रहने वाला जगमोहन है। बताया जा रहा है कि वह आर्मी में तैनात है। जगमोहन छुट्टी पर घर आया हुआ है। जगमोहन 29 तारीख को अपने दोस्त सुनील के साथ गांव से निकला था। इसके बाद सुनील और जगमोहन घर नहीं पहुंचे। तब सुनील की बहन और मां सुनिल को ढूंढने के लिए एक कार से कामां कस्बे आईं। उन्होंने सुनील को जगह-जगह ढूंढा। तब उन्हें अदालत तिराहे पर जगमोहन मिला। जो शराब के नशे में धुत था। उन्होंने सुनील के बारे में जगमोहन से पूछा, तो जगमोहन सुनील की बहन और मां से झगडऩे लगा। जगमोहन ने नशे में दोनों से हाथापाई कर दी। हंगामे की सूचना पर टाउन चौकी इंचार्ज श्रीचंद मौके पर पहुंचे। जब तक जगमोहन ने सुनील की बहन और मां जिस कार से आईं थी उसके शीशे तोड़ दिए थे। टाउन चौकी इंचार्ज श्री चंद ने जब जगमोहन को रोकने की कोशिश की तो, जगमोहन ने चौकी इंचार्ज से ही हाथापाई शुरू कर दी, वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति को पकडऩे की कोशिश करते हैं, लेकिन वह काबू में नहीं आता है। कार में तोडफ़ोड़ के दौरान जगमोहन के सिर पर कांच का टुकड़ा लग गया। इसके बाद उसके सिर से खून निकलने लगा। जगमोहन ने पुलिसकर्मी को मारने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी बच गया। इसके बाद वहां मौजूद एक व्यक्ति आया उसने जगमोहन के हाथ पकड़ लिए। तब पुलिसकर्मी उसके हाथ तौलिए से बांधे और थाने ले गया। व्यक्ति का कल ही मेडिकल करवा दिया गया, लेकिन बड़ी बात है कि आरोपी को सिर्फ शांति भंग की धारा 151 में हिरासत में लिया गया। जबकि सुनील के परिजनों की ओर से आरोपी के खिलाफ शिकायत दे दी थी, उसे दर्ज नहीं किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने हाथापाई के बावजूद कोई मामला दर्ज नहीं किया।