भरतपुर. शहर के कोतवाली थाने के पास कबीर मंदिर की मूर्तियों को नाली में फेंकने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर आमजन में रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर बाजार बंद कर आंदोलन की चेतावनी दी है। मौके पर आए कोतवाली प्रभारी मूर्तियों को गाड़ी में रखकर कोतवाली थाने ले आए। व्यापारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि समीप ही कबीर मंदिर है। इस प्राचीन मंदिर में शिव परिवार, हनुमानजी एवं कबीरदासजी के चरण पादुका लगी हुई है। मैंने मंदिर में प्रतिमाओं को देखा है। इनको नाली में डाल दिया गया है। यह हिंदु धर्म का अपमान है। इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।