भरतपुर. डांग इलाके के दर्र बराहना में बहता प्राकृतिक पहाड़ी झरना बहने शुरू हो गए हैं। बयाना के दर्र बराहना में शुरू हुए पहाड़ी झरनों का लुत्फ उठाने के लिए लोग झरने पर पहुंच रहे हैं। हर साल जब भी डांग इलाके में अच्छी बारिश होती है तो पहाडिय़ों से पानी बहता हुआ दर्र बराहना से निकलता हैं। उल्लेखनीय है कि दर्र बराहना झरना पिछले चार साल से ही चर्चा में आया है। ऐसे में यहां अगर राज्य सरकार की ओर से पर्यटन के रूप में इसे विकसित किया जाए तो सरकार के साथ स्थानीय लोगों को भी बढ़ा फायदा मिल सकता है।
सावधानी रखने की है आवश्यकता
हकीकत यह है कि दर्र बराहना में पिकनिक मनाने आने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत किए जाने की आवश्यकता है। पिछले साल भी डांग इलाके के दर्र बराहना झरने पर आगरा से अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया 22 वर्षीय युवक अंकित कुशवाह शुक्रवार दोपहर नहाने के दौरान कुंड में डूब गया था। उस समय यहां पुलिसकर्मियों को तैनात करने की बात सामने आई थी। हाल में ही जिला व स्थानीय प्रशासन ने लोगों से नदी, बांध व झरनों पर पिकनिक मनाने के दौरान सावधानी व सतर्कता बरतते हुए गहरे पानी से दूर रहने की अपील जारी की है।