भरतपुर. बयाना रोड पर गांव कैमासी के पास दो चौपहिया वाहनों की भिडंत में शनिवार दोपहर करीब दो बजे दंपती समेत तीन की मौत हो गई। जबकि दूसरी गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए। मृतक पत्नी को उसके स्कूल लेकर आ रहा था, जबकि तीसरा मृतक पत्नी के ही स्कूल में कार्यरत शिक्षक था। साथ ही खुद मृतक जयपुर में बैंक अधिकारी था। तीनों मृतकों के शव देर शाम उनके घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। दंपती भरतपुर शहर के सेवर के गांधीनगर कॉलोनी निवासी है तो तीसरा मृतक डीग के गोवर्धन गेट का निवासी है। बताते हैं कि हादसा बोलेरो व कार में हुआ। बोलरो तेज गति में थी और उसका टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर कार से जा भिड़ी। बोलेरो सवार घायल सौंरोजी में देवताओं को ढोक दिलाकर वापस लौट रहे थे।
दो चौपहिया वाहनों की टक्कर में एक वाहन में सवार दंपती समताभ उर्फ सोनू गुलपाडिय़ा (35) पुत्र अमरसिंह जाति ब्राह्मण निवासी गांधी नगर कॉलेनी सेवर, डौली पत्नी सोनू, दिनेश पुत्र मोहन राजपूत निवासी लोधीपाड़ा गोवर्धन गेट डीग की मौत हो गई, जबकि दूसरे वाहन में सवार मुकेश मीणा, लखन मीणा, मुकेश मीणा डालूराम पंडित निवासी टिकरिया तहसील वामनवास जिला करौली घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस के थानाअधिकारी रामअवतार मीणा ने घायलों को 108 की सहायता से उच्चैन सीएचसी पर उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दंपती समेत तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन घायलों का प्राथमिक उपचार कर भरतपुर रैफर कर दिया। घटना की सूचना पर थानाप्रभारी सहित सीओ धर्मेन्द्र शर्मा सीएचसी पहुंचे।