23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

बजरी खाली कर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला युवक, वीडियो में देखिये हादसा!

-भरतपुर के बी-नारायण गेट पर बड़ा हादसा, कर्ज लेकर मृतक को पढ़ा रहा था पिता

Google source verification

भरतपुर के बी-नारायण गेट स्थित भरतपुर नर्सिंग होम वाली गली में मंगलवार सुबह आठ बजे मकान निर्माण के लिए बजरी खाली करने आई दो ट्रैक्टर-ट्रॉली में से एक ने युवक पर चढ़ा दिया। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग भी सामने आई है।
जानकारी के अनुसार मोरी चारबाग से बी-नारायण गेट जाने वाली गली में दो ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर बजरी खाली करने के लिए आई थी। बजरी खाली कर जा रहे थे तो जगदीश प्रसाद शर्मा के पाइप लाइन को तोड़ दिया। उन्होंने विरोध किया। इसके बाद आगे वाली ट्रैक्टर ट्रॉली निकल गई। पीछे वाली ट्रैक्टर ट्रॉली ने उपेंद्र शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा (22) पर चढ़ा दिया, दूर तक खींचता हुआ ले गया, इसके पीछे आसपास के लोग भागने लगे। इसके बाद बी-नारायण गेट कच्चा कुंडा पर ट्रैक्टर ट्रॉली भागते समय रेहड़ी में जा घुसा। आसपास के लोगों ने बताया कि गनीमत यह रही कि आज स्कूल खुल रहे थे। यहां पर बच्चे गोली खेलती रहते थे। इसमें एक साइकिल और एक रेहड़ी भी टूट गई है। उपेंद्र के पिता जगदीश शर्मा ने बताया कि यह बयाना से बीएड कर रहा है। इसका एक भाई रितेश है। वहीं एक बहन है, इसकी सगाई हो गई है। शादी अभी नहीं हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। मृतक के ताऊ के लडक़े विनय ने बताया कि घर की आर्थिक हालत खराब है। बेटे को बीएड कराने के लिए पिता जगदीश ने 40 हजार रुपए का कर्ज लिया था।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8szwd8