नगर निगम भिलाई के वार्ड 24 हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र में पार्षद पद को लेकर हुए उप-चुनाव By-election in a ward of the Municipal Corporation को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा जमकर होती रही है। पार्षद पद को लेकर हुए उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी आमने सामने हैं। भाजपा नेता पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा ने पहले ही दावा किया है कि कांग्रेस इस उपचुनाव में अपना जमानत भी नहीं बचा पाएगी। वहीं कांग्रेस नेता अली हुसैन सिद्दिकी ने कहा है कि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिलेगी। दोनों ने ही दावे को लेकर अपना-अपना तर्क दिया है।
100 से 300 के मध्य होगी जीत
कयास यह भी लगाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस दोनों में से जिस किसी भी प्रत्याशी को जीत मिलेगी। वह 100 से 300 वोट के मध्य हो सकती है। कुल मतदाता 5436 हैं, जिसमें से करीब 3080 ने मतदान मतदाताओं ने किया है। लोगों ने मत देने के बाद अपने मन की बात को जाहिर नहीं किया है। इसके बाद भी दावे करने में दोनों ही पार्टी पीछे नहीं रही है।
कहां हुए कितने मतदान
– बूथ नंबर 1 में 686 मतदाता हैं, जिसमें से करीब 362 ने मतदान किया।- बूथ नंबर 2 में 1003 मतदाता हैं, जिसमें से करीब 558 ने मतदान किया। – बूथ नंबर 3 में 1336 मतदाता हैं, जिसमें से करीब 910 ने मतदान किया। – बूथ नंबर 4 में 569 मतदाता हैं, जिसमें से करीब 298 ने मतदान किया। – बूथ नंबर 5 में 163 मतदाता हैं, जिसमें से करीब 75 ने मतदान किया। – बूथ नंबर 6 में 568 मतदाता हैं, जिसमें से करीब 305 ने मतदान किया।- बूथ नंबर 7 में 717 मतदाता हैं, जिसमें से करीब 366 ने मतदान किया।
– बूथ नंबर 8 में 388 मतदाता हैं, जिसमें से करीब 209 ने मतदान किया। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-corporations-initiative-campaign-for-plastic-free-bhilai-started-19386032