26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

केबल विवाद, विधायक की सीएम से चर्चा, चलेगा बुलडोजर

भाजपा के विधायक ने साफ किया है कि छत्तीसगढ़ में अब कांग्रेस की नहीं भाजपा की विष्णुदेव सरकार है, पुरानी सरकार में केबल का जो गैंगवार प्रचलन था उसे पूरी तरह बंद किया जाएगा।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Jul 09, 2024

लंबे समय से केबल ऑपरेटर्स विवाद से क्षेत्र में उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी और अशांति को, गंभीरता से लेते हुए वैशाली नगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रिकेश सेन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा की। इस संबंध में आईजी और एसपी दुर्ग से भी केबल वार को लेकर बातचीत हुई है।

संचालकों के घरों पर चलेगा बुलडोजर

विधायक ने साफ कर दिया है कि वैशाली नगर क्षेत्र में अब किसी भी तरह का केबल विवाद को लेकर मारपीट की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में क्षेत्र की शांति भंग कर रहे दोषी केबल संचालकों के घर बुलडोजर चलेगा। केबल व्यावसायियों के आपसी विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट होती है और इस बीच एक दूसरे के केबल काटे जाते हैं।

स्वतंत्र है ऑपरेटर

उन्होंने कहा कि केबल ऑपरेटर स्वतंत्र हैं, वे शहर के किसी भी नेटवर्क से जुड़ सकते हैं। ऐसे में उनके प्रसारण क्षेत्र में पाइंटर बनाने पर इनका आपसी विवाद होता है। अक्सर देखा गया है कि इनकी आपसी लड़ाई में क्षेत्र की शांति भंग होती है और इस खिंचातानी में आम उपभोक्ता को परेशानी होती है। केबल ऑपरेटरों के आपसी झगड़ों का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

गैंगवार में हो रहा तब्दील

उन्होंने बताया कि देखते ही देखते इस व्यवसाय में कई आसामाजिक तत्व भी पाइंटर बना दिए गए और क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गैंगवार में तब्दील होती गई। इसलिए उन्होंने तय किया है कि भिलाई में केबल वार को अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग क्षेत्र की शांति में रोड़ा बनेंगे, ऐसे सभी केबल पाइंटर्स को चेतावनी है कि अब केबल विवाद होने पर संचालकों के घर पर बुलडोजर चलेगा। केबल की आड़ में अवैधानिक कारोबारी भी राडार पर हैं।