भिलाई. अग्नि सेवा सप्ताह मना रहे दमकल विभाग, नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड्स विभाग दुर्ग ने गुरुवार को आग से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली। दमकल की गाडिय़ों के साथ अग्नि सेवा विभाग में कार्यरत होमगार्ड्स और कर्मचारियों पूरे डे्रसअप में सड़कों पर उतरे तो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गए। रैली के माध्यम से आग से सुरक्षा, जान माल की पूरी रक्षा का संदेश दिया गया। वहीं आम लोगों को आग से सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान आग बुझाने के दौरान पहने जाने वाले विशेष पोषाक में दमकल कर्मियों को देख बच्चे उन्हें एलियन समझ बैठे। १४ से २० अप्रैल तक अग्नि सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है।