20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. ई-सिटी बस टर्मिनल निर्माण की विधायक ने रखी बुनियाद

नगर निगम, भिलाई के जोन-1 नेहरू नगर में ई-सिटी प्रधानमंत्री बस डिपो टर्मिनल का निर्माण किया जाना है। इसका भूमि पूजन वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने मंगलवार को किया। 4 करोड़ की लागत से बन रहे चार्जिंग डिपो का काम शुरू हो गया है। इसके पूरा होने के बाद जल्द ही भिलाई दुर्ग की सड़कों पर ई-सिटी बस दौड़ते नजर आ जाएगी। इस मौके पर सांसद, विधायक, मेयर व पार्षद भी मौजूद थे।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Feb 18, 2025

भूमि पूजन E-city bus terminal bhoomipujan के मौके पर वैशाली नगर के विधायक MLA Rakesh Sen ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव ने ई-सिटी बस सेवा के लिए दुर्ग भिलाई से शुरूआत करने की पहल की है। इसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं। इससे आम लोगों को होने वाले फायदे को भी विधायक ने गिनाया। इस मौके पर सांसद विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, Mayor Neeraj Pal कलेक्टर Collector, Durg ऋचा प्रकाश चौधरी, निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय, पार्षद सीजू एंथोनी मौजूद थे।

स्थानीय लोगों के लिए बड़ी सौगात

विधायक ने कहा कि 4 करोड़ की लागत से शुरू होने जा रहा यह प्रोजेक्ट वैशाली नगर, भिलाई और दुर्ग क्षेत्र के रहवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। ई-बस सेवा डिपो में बसों की चार्जिंग व्यवस्था सहित टर्मिनल का सारा कंट्रोल यहां से होगा। यहां रहने वाले सारे लोग ही सौभाग्यशाली हैं कि Chief Minister, Chhattisgarh, Vishnudev Say नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने तय किया कि छत्तीसगढ़ में सबसे पहले ई-सिटी बस सेवा की शुरूआत भिलाई से लोगी।

कांग्रेस ने डंप कर बना दिया कबाड़

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सिटी बस सेवाएं शुरू की थी। जिन्हें कांग्रेस सरकार ने डंप कर कबाड़ बना दिया था। सिटी बसें लोकल स्तर पर आवाजाही करने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हुईं थी। शहर के छोटे छोटे काम, त्यौहारी खरीददारी, नगर निगम, जिला कार्यालय सहित आस-पास की कालोनियों तक आने जाने के लिए खासकर महिलाओं को इससे काफी मदद मिलती थी।

लोगों को हुई असुविधा

उन्होंने कहा कि सिटी बसें बंद होने से लोगों ने काफी असुविधा महसूस की और सिटी बसों को शुरू करने लगातार मांग करने के बाद भी कांग्रेस की सरकार ने इस ओर कोई पहल नहीं की थी। राज्य की विष्णुदेव सरकार ने भिलाई दुर्ग वासियों की इस मांग को प्राथमिकता से लिया नतीजतन 4 करोड़ की लागत से ई सिटी बस टर्मिनल के भूमिपूजन में सभी बड़ी संख्या में उपस्थित हैं। तीव्र गति से डिपो का कार्य शुरू होने जा रहा है और बहुत जल्द भिलाई दुर्ग में ई-सिटी बसें सड़कों पर दौडऩे लगेंगी। https://www.patrika.com/news-bulletin/watch-video-bhilai-both-parties-are-in-doubt-about-the-result-of-by-election-19399426