20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. 16 स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का होगा इंस्टॉलेशन

वैशाली नगर विधानसभा के लिए विधायक रिकेश सेन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर की गई घोषणा को पूरी किया। क्षेत्र के सभी 16 शासकीय स्कूल जहां छात्राएं अध्ययनरत हैं। वहां नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन दी जा रही है। ताकि मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों तक सुविधाजनक पहुंच प्रदान कर युवा महिलाओं को सशक्त बनाने, कलंक को तोडऩे और लैंगिक समानता को बढ़ावा मिले।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Oct 06, 2024

विधायक ने कहा कि मासिक धर्म से जुड़ी चुनौतियां स्कूलों में लड़कियों के बीच अनुपस्थिति, स्कूल छोडऩे की दर प्रमुख कारणों में एक है। स्कूलों में Sanitary Pad Vending Machine सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने से छात्राओं की चिंताओं को दूर करके अनुपस्थिति व स्कूल छोडऩे की दर को कम करने में अहम भूमिका निभाई जा सकती है। सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन छात्रों को स्कूल परिसर में सैनिटरी नैपकिन इस कमी को पूरा कर सकती है। यह सुविधा लड़कियों को स्कूल में रहते हुए मासिक धर्म को प्रबंधित करने में सक्षम बनाती है, इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

स्कूलों में लग रही मशीन

उन्होंने बताया कि महिला दिवस के दिन सबसे बड़ी घोषणा वैशाली नगर विधानसभा की बहनों और बच्चियों के लिए की थी। सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन की पहल के लिए रोटरी क्लब आफ भिलाई ग्रेटर के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल से एक मुलाकात के दौरान चर्चा हुई और उनकी टीम ने मशीनों की जिम्मेदारी लेते हुए, 16 मशीनें उपलब्ध करवाई हैं। मशीन निरंतर सेवाएं देंगी, मशीन में नेपकिन रिफिलिंग की जवाबदारी रोटरी क्लब आफ भिलाई पिनाकल ने ली है।

हाईजीन और रिफिलिंग टेक्निक से लेस

रोटरी क्लब आफ भिलाई ग्रेटर के प्रेसीडेंट संदीप अग्रवाल ने बताया कि इन वेंडिंग मशीनों में हाइजीनिक पैड रखने का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि इसमें धूल नमी नहीं पकड़ती, इससे पैड लंबे समय तक सुरक्षित रहता है। स्कूल में इसके इंस्टॉलेशन होने के बाद बड़े ही सिंपल तरीके से जैसे भी जरूरत हुई टीचर निकालकर पैड दे सकती हैं। मशीन में लॉक की भी सुविधा है।https://www.patrika.com/prime/exclusive/politics-in-toilets-allotment-process-completed-leaders-stopped-it-19039779