नगर निगम, भिलाई की टीम शुक्रवार को वार्ड 23, 25 में पहुंची। बारिश के पानी की निकासी के लिए नालियों की सफाई का काम किया जा रहा है। अमला जब नालियों के उपर से फर्श और सीमेंट को हटाने का काम शुरू किया। तब जिनके घरों के सामने से फर्श हटाया जा रहा था, वे विरोध करना शुरू कर दिए।
निगम आयुक्त ने दिया कार्रवाई करने निर्देश
नगर निगम, भिलाई क्षेत्र के निचली बस्तियों में बरसात के समय पानी ना भरे। इस लिए निगम आयुक्त देवेश ध्रुव ने बैठक के दौरान सभी को निर्देश दिया था कि बारिश के समय किसी भी तरह से कहीं पर भी निचली बस्तियों में जल जमाव न हो। इसको देखते हुए नालियों की सफाई की जाए।
जोन आयुक्त के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
जोन आयुक्त ईशा लहरे टीम के साथ वार्ड 23 व 25 में पहुंची। यहां उन्होंने नाली के ऊपर अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई शुरू करवाया। लोगों ने नालियों के ऊपर स्लैब बनाकर पार्किंग का उपयोग कर रहे थे। पहले भी इन्हें हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन लोग नहीं माने। जोन आयुक्त की मौजूदगी में स्थानीय लोगों ने भी अवैध निर्माण को तुड़वाने में सहयोग करने लगे।
यहां भर जाता है पानी
जोन आयुक्त ने उन घरों के सामने से भी फर्श को तोडऩे कहा, जो मान नहीं रहे थे। बरसात के समय में बुद्ध विहार के पास करीब 50 घरों में पानी भर जाता है। इसी वजह से बारिश के पहले ही यहां नालियों की सफाई की जा रही है। सूर्यकुंड के पास करीब 10 ऐसे लोग मिले, जिन्होंने नाली पर स्लैब बना लिया था। इस वजह से यहां नाली की सफाई नहीं हो पा रही थी। इसी तरह से सूर्यकुंड के पास रहने वाले करीब 50 परिवार भी जल भराव का सामना करते रहे हैं।
चालानी कार्रवाई की जाएगी अब
निगम भिलाई के सभी जोन में नालियों पर हुए अवैध निर्माण को तोडऩे का काम चल रहा है। आयुक्त ने लोगों से अपील किया है कि लोग सहयोग करें, स्वयं हटा लेंगे तो ठीक है, नहीं तो चालानी कार्रवाई होगी। निगम नाली से कब्जा हटाता है, तो कब्जा हटाने पर जो खर्च आएगा, उसे कब्जाधारी से लिया जाएगा। https://www.patrika.com/exclusive/watch-the-video-unknown-person-vandalized-parmeshwari-udyan-captured-in-cctv-camera-18718099