बीगोद।
कस्बे के नई आबादी में शाह फुरकान फकीर समाज का विवाह सम्मेलन सोमवार को हुआ। जिसमें 30 जोड़ों का सामूहिक निकाह संपन्न हुआ। सदर शरीफ शाह ने बताया की समाज का तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में मुस्लिम वैलफेयर सोसायटी के सदर हारून लौहरा ने कहा कि सामूहिक विवाह आज की जरूरत है।
सेकेट्री शब्बीर हुसेन ने कहाँ की सामूहिक विवाह से समाज के लोगों में प्रेम भाईचारा बढ़ता है। सम्मेलन में गुलाबपुरा, चितोड़गढ़, उदयपुर , गुजरात, अजमेर , बूंदी, टोंक एवं एमपी सिंगोली से आएं 30 जोड़े हमसफ़र बने। सामूहिक दुआ के बाद निकाह सम्पन हुआ। दुआ के बाद नव वर वधु को शादी की मुबारकबाद दी गई।
सम्मेलन समिति की ओर से दूल्हा-दुल्हन को अलमारी,पलंग सहित घरेलू सामान दिए गए। सम्मेलन में जयपुरी लोहारान, नागोरी लोहारान,मुल्तानी लोहारान सहित मीर, पठान आदि समाजो ने भी सहयोग किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।