कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर रविवार दूसरे दिन भी समान पात्रता परीक्षा ने शहरवासियों की परीक्षा ली। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आने से रोडवेज बसें ठसाठस रही। वहीं परीक्षा के बाद भीलवाड़ा की सड़कों पर जाम के हालात बन गए। अभ्यिर्थयों के साथ भीलवाड़ा के लोगों ने भी एक तरह से परीक्षा दी। रोडवेज बसों में आसपास के जिलों से अभ्यर्थियों की भीड़ रही। इससे अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षा के बाद घर जाने की जल्दबाजी में अभ्यर्थियों के रैले से शहर के प्रमुख मार्गों पर जाम लगा। रोडवेज को भीड़ को देखते हुए कई मार्गेां पर अतिरिक्त बसों को दौड़ाना पड़ा। समान पात्रता परीक्षा में दोनों परियों में 18 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
स्टैंड पर पहुंची बस, लपकते रहे अभ्यर्थी
परीक्षा समाप्त होते ही अभ्यर्थियों की भीड़ रोडवेज बस स्टैंड पहुंची। हालांकि परीक्षा को देखते रोडवेज प्रबंधन ने पहले से तैयारी कर रखी थी। अतिरिक्त बसों को रिजर्व में रखा था। स्टैंड पर बस लगते ही पलभर में ओवरलोड हो गई। ऐसे में आम यात्रियों को सीट नहीं मिली। पहले बैठने के प्रयास में धक्का-मुक्की तक हो गई। किसी ने खिड़की से घुसने का प्रयास किया तो कोई चालक सीट से बस में घुसा। बस ओवरलोड होते ही उसे रवाना कर दिया गया।
फाटक हो या पुल, सभी रहे फुल
कई अभ्यर्थी अपने साधनों से भी परीक्षा देने आए थे। सड़कों पर वाहनों की रेलमपेल रही। रेलवे फाटक के निकट और अजमेर पुलिया पर भी लंबा जाम लगा। इसके अलावा जेल चौराहा, रोडवेज स्टैंड चौराहा समेत सेंटरों के बाहर दिनभर में कई बार जाम लगा। वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे। पुलिस को जाम खुलवाने में मशक्कत करनी पड़ी। परीक्षा को देखते हर सेंटर पर सुरक्षा के भी माकूल इंतजाम किए गए थे। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया था।