25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

यूआईटी सचिव अभिषेक खन्ना से बातचीत

IAS Abhishek Khanna भीलवाड़ा नगर विकास न्यास लोकसभा चुनाव से पहले 100 दिवसीय कार्ययोजना को अंजाम देगा। शहर के सौंदर्यीकरण एवं विकास योजनाओं को सतही रूप पर लाएंगे। आईएएस अधिकारी एवं न्यास सचिव अभिषेक खन्ना ने बुधवार को राजस्थान पत्रिका से यह बात कही।

Google source verification

यूआईटी सचिव अभिषेक खन्ना से बातचीत

भीलवाड़ा नगर विकास न्यास लोकसभा चुनाव से पहले 100 दिवसीय कार्ययोजना को अंजाम देगा। शहर के सौंदर्यीकरण एवं विकास योजनाओं को सतही रूप पर लाएंगे। शहर को नगर वन मिले, जोधड़ास ओवरब्रिज का निर्माण नई एजेंसी को मिले। न्यास की जनता से जुड़ी कार्य प्रणाली और मजबूत हो, इसके बेहतर प्रयास होंगे। आईएएस अधिकारी एवं न्यास सचिव अभिषेक खन्ना ने बुधवार को राजस्थान पत्रिका से यह बात कही। उनसे बातचीत के प्रमुख अंश-

पत्रिका: 100 दिन की कार्ययोजना क्या है?
खन्ना: कार्ययोजना में 150 करोड़ की लागत के कुल 118 कार्य शामिल है। इनमें 50 फीसदी काम हो चुका है। इनमें मुख्यतया नई सड़क व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शामिल है।

पत्रिका: चम्बल पेयजल परियोजना का पानी किस कॉलोनी तक पहुंचाएंगे ?


खन्ना: नेहरू विहार कॉलोनी में इसी माह चम्बल का पानी पहुुचाने की पहली प्राथमिकता है। अप्रेल तक यहां पम्पिंग स्टेशन से पानी आने लगेगा।

पत्रिका: घमुन्तू जाति के वंचितों को पट्टे मिलेंगे?

खन्ना: जोधडास क्षेत्र में घमुन्तू जाति के चयनित लोगों को भूमि के पट्टे दिए जा चुके हैं। जो किसी कारण से वंचित रहे, उनके लिए भी कैम्प लगाया जा रहा है।

पत्रिका: भूखंडों की नीलामी कब होगी ?
खन्ना: न्यास क्षेत्र में आवासीय एवं वाणिज्यिक श्रेणी में भूखंडों की नीलामी की योजना बनाई जा रही है। नीलामी योग्य भूखंडों का चिंहिकरण किया जा रहा है। जल्द नीलामी होगी।

पत्रिका: लेऑउट, 90 ए या पट्टों पर रोक है ?

खन्ना: नहीं, ऐसी कोई रोक नहीं है। नियमानुसार 90 ए हो रही है और पट्टें भी दिए जा रहे हैं। अभी 22 ले आउट प्लान को स्वीकृति दी है।

पत्रिका: संवेदकों ने भुगतान नहीं होने का आरोप लगाया है ?
खन्ना: निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच परख के आधार पर अधिकांश का भुगतान कर दिया है, जिनकी शिकायतें है, उनकी जांच करवा रहे है।
पत्रिका: शहर में नए पर्यटन स्थल विकसित करेंगे?

खन्ना: स्मृति वन की भांति आजादनगर में नगर वन स्थल विकसित किया जा रहा है।

पत्रिका: शहर में सर्कल व पार्कों के हालत सुधरेंगे ?
खन्ना: शहर के प्रमुख सर्कल सुखाडि़या, आरजिया, ईंरास, अहिंसा व महाराणा प्रताप सर्कल नए सिरे से विकसित किए जा रहे हैं। पार्कों की रखरखाव व्यवस्था ठीक करेंगे।

पत्रिका: मानसरोवर झील व नेहरू तलाई के बारे में क्या योजना ?
खन्ना:मानसरोवर झील व नेहरू तलाई को नए सिरे से विकसित किया जाएगा, नई डीपीआर बना रहे हैं।


पत्रिका: जोधडास आरोबी को लेकर कई शिकायतें हैं?

खन्ना: जोधडास आरओबी के निर्माण कार्य को लेकर कई शिकायतें हैं। निर्माण कार्य अब नई एजेंसी के जरिए कराएंगे। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव ले कर सरकार को भेजेंगे।


पत्रिका: पांसल में पूर्व में तोड़े नाले पर फिर से निर्माण, कुमुद विहार में नाले पर निर्माण, पालड़ी में मास्टर प्लान की रोड निर्माण व मुआवजा राशि के भुगतान को लेकर शिकायतें है क्या ?

खन्ना: न्यास कार्यों की गुणवत्ता में कोई समझोता नहीं होगा। किसी भी स्तर की शिकायतें आती है तो उसकी जांच भी होती है।