भीलवाड़ा. बालाजी मार्केट के बालाजी मंदिर में जेष्ठ शुक्ला दशमी मंगलवार गंगा दशहरा पर नौका विहार एवं शीत मनोरथ को देखने व नौका विहार कराने मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मंगलवार शाम 6 से रात 10 तक कार्यक्रम को लेकर भक्त दर्शन के लिए आते रहे। हनुमानजी महाराज के रजत चोला का श्रंगार धराया जाकर बाबा अमरनाथ की तर्ज पर बर्फ में हनुमान जी महाराज के दर्शन हुए।
श्रीराम दरबार के सम्मुख यमुना भाव से निर्मित सरोवर में लड्डू गोपाल की पूजा कर पुष्प से निर्मित नौका में विराजित कर जलविहार कराया गया। पंडित आशुतोष ने बताया कि 1500 किलो आम का नैवेद्य धरा भक्तों में आमरस का प्रसाद वितरित किया गया। कैलाश लाधुडा एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी। मंदिर पर फूलों का श्रृंगार किया गया। राम गोपाल अग्रवाल, सुनील मानसिंगका, अशोक मेलाना, अशोक गट्टानी, गोपाल अग्रवाल, रमेश खोईवाल, सुनील सुराना उपस्थित रहे। भक्त देर रात तक दर्शन करने के लिए आते रहे। प्रसाद के लिए भी लम्बी कतारे लगी रही।