10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

शुरू हुई झरनों की कल—कल, रोमांच भर रहा मनमोहक संगीत

अरावली की हसीन वादियों में बसे मांडलगढ़ में बार‍िश में चलते जलप्रपातों के झरनों का मनमोहक संगीत हर दिल में रोमांच भर देता है

Google source verification


मांडलगढ़।
अरावली की हसीन वादियों में बसे मांडलगढ़ और पर्वत श्रृंखलाएं हैं। इन पर बार‍िश में चलते जलप्रपातों के झरनों का मनमोहक संगीत हर दिल में रोमांच भर देता है। पहली ही बारिश में मांडलगढ़ के पुरानी आबादी आंबा की बावड़ी में डोरियों का से दो झरने पूरे परवान से बह रहे हैं। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

मांडलगढ़ के पुरानी आबादी आंबा की बावड़ी में डोरियों का से दो झरने पूरे परवान से बह रहे हैं। उनका कलकल लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इन झरनों के निकलने के बाद क्षेत्रवासी यहां का नैसर्गिंक आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है।