प्रदेश में पुलिस के नए मुखिया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने थानेदारों को रोजाना दोपहर में डेढ़ घंटे थाने के चैम्बर में बिठाकर फरियाद लेकर आए लोगों को राहत दे दी, लेकिन असर अभी नजर नहीं आ रहा। इसका बड़ा कारण जनता तक डीजीपी के आदेश नहीं पहुंचना है। प्रचार-प्रसार के अभाव में लोगों को पता नहीं कि एसपी से लेकर थानाप्रभारी तक रोजाना डेढ़ घंटे चैम्बर में जन सुनवाई करेंगे। राजस्थान पत्रिका ने सोमवार को भीलवाड़ा शहर के पांच थानों का दौरा किया तो हालात कुछ इस तरह के नजर आए। चैम्बर में बैठे थानाप्रभारी फरियादी का इंतजार करते मिले।
एक-दो थाने पर इक्का-दुक्का फरियादी मिला। ऐसे में कोई थानाप्रभारी अन्य कामकाज निपटा रहा तो था तो कुछ मोबाइल पर बतियाते मिले। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जरूर फरियादी पहुंचे, लेकिन उनको परिवाद शाखा के बाहर जमीन पर बिठा रखा था। वे एसपी तक पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। डेढ़ बजे बाद ही फरियादी एसपी के पास ले जाए गए। हालांकि तब कार्यालय में एएसपी मौजूद थीं।
अफसरों ने महज चैम्बर में बैठ निभाई जिम्मेदारी
डीजीपी मिश्रा ने पदभार संभालने के बाद 15 नवम्बर को वीसी से अधिकारियों की पहली बैठक में एसपी से लेकर थानाप्रभारी को दोपहर बारह से डेढ़ बजे तक अपने कक्ष में नियमित जन सुनवाई करने के आदेश दिए। सख्ती से पालना करने को कहा। बिना कारण जन सुनवाई में अनुपिस्थत रहने वाले अफसरों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। अफसरों ने चैम्बर में बैठकर आदेश की पालना जरूरी की, लेकिन एक सप्ताह में डीजीपी के संदेश जनता तक पहुंचने की पहल नहीं की। लिहाजा जन सुनवाई कागजी साबित हो रही है। यही हाल जिले के थानों का भी है।
यह बड़े कारण
– प्रचार-प्रसार के अभाव में नहीं आ रहे फरियादी
– थानेदार के चैम्बर में घुसने से पहले बाहर संतरी करते कई सवाल
– थाने में डयूटी अफसर के बाहर रोकने से थानाप्रभारी तक नहीं जा पा रहे
– लोगों का थानेदार से ज्यादा एसपी कार्यालय पर भरोसा
…..
प्रतापनगर थाना : समय 12.20 बजे
थानाप्रभारी- राजेन्द्र गोदारा
िस्थति- प्रभारी सीट पर मौजूद मिले। थाने पर एक भी परिवादी नहीं था। प्रभारी कामकाज निपटा रहे थे।
……
महिला थाना: समय: 12.35 बजे
थानाप्रभारी – मोहम्मद इमरान
िस्थति : चेम्बर में बैठे मिले। एक भी परिवादी नहीं। फाइलों के निस्तारण में लगे थे
……
कोतवाली थाना : समय: 12.48 बजे
थानाप्रभारी – मुकेश वर्मा
िस्थति – थाना परिसर में ही टेबल लगाकर बैठे मिले। फरियादी नहीं आने से मोबाइल बात कर रहे थे।
…
भीमगंज थाना: समय: 1 बजे
थानाप्रभारी – करणसिंह
िस्थति- स्वागत कक्ष में बैठकर चोरी की रिपोर्ट लाई महिला की बात सुन रहे थे। इसके अलावा एक भी फरियादी नहीं था।
……
सुभाषनगर थाना : समय: 1.15 बजे
थानाप्रभारी – नंदलाल रिणवा
िस्थति- फरियादी की कर रहे थे सुनवाई। अन्य फरियादी थाने में मौजूद।