19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

टेक्सटाइल पार्क मिले तो दोगुना हो सकता है टर्नओवर

भीलवाड़ा. केन्द्रीय वाणिज्य, उद्योग एवं वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार को भीलवाड़ा आएंगे। यहां के टेक्सटाइल इकाइयों को दौरा कर जमीनी जरूरत जानेंगे।

Google source verification

भीलवाड़ा. केन्द्रीय वाणिज्य, उद्योग एवं वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार को भीलवाड़ा आएंगे। यहां के टेक्सटाइल इकाइयों को दौरा कर जमीनी जरूरत जानेंगे। यह छठा मौका है जब कोई केंद्रीय वस्त्र मंत्री भीलवाड़ा आएंगे। टेक्सटाइल सेक्टर को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। भीलवाड़ा टेक्सटाइल उद्योग 25 हजार करोड़ रुपए का है। यहां सुविधा बढ़े व टेक्सटाइल पार्क मिले तो आंकड़ा 50 हजार करोड़ रुपए हो सकता है।

 

उद्यमियों की मानें तो भीलवाड़ा से गत वर्ष 8850 करोड़ रुपए का टेक्सटाइल निर्यात हुआ। अगले 3 वर्ष में 15 हजार करोड़ का हो सकता है। निर्यात बढ़ाने के लिए रेलवे फ्रेट टर्मिनल चाहिए। अभी सड़क मार्ग से जाने से माल की लागत बढ़ रही है। मंडपिया स्टेशन पर कोयले की रैक आना बंद हो गई है। एक साल से यह स्टेशन खाली पड़ा है। यहां रेलवे टर्मिनल बनाया जा सकता है। इससे टेक्सटाइल के साथ अन्य उद्योगों को भी फायदा होगा। जिले से सैंडस्टोन व टेक्सटाइल के लगभग 1500 कंटेनर हर माह निर्यात होते हैं। रेलवे फ्रेट टर्मिनल बनने से संख्या 2500 हो सकती है। यहां से मुंद्रा पोर्ट 958 किमी, पीपाव पोर्ट 982 तथा जेएनपीटी/मुंबई 956 किमी दूर है।
कारोबारियों ने कहा कि देश में कॉटन (रूई) के दाम काफी तेज है। कॉटन आयात पर कस्टम ड्यूटी को सभी देशों के लिए समाप्त कर दिया जाए तो स्थानीय स्पिनिंग मिलों को फायदा मिलेगा। हाल ही में रुई के व्यापार को एमसीएक्स पर करने की अनुमति दी गई। इस कारण भाव और तेज हो गए। रुई को एमसीएक्स से हटाए तो दाम कुछ घट सकते हैं।

जो इकाइयां 50 प्रतिशत से ज्यादा निर्यात करती है उन्हें अतिरिक्त निर्यात प्रोत्साहन योजना का लाभ की योजना बनाई जाए। टेक्सटाइल उत्पाद और डयूटी ड्रा बैक की दर बढ़ाई जाए। टफ योजना बंद है। टेक्सटाइल उद्यमी चाहते हैं कि टीटीडीएस या पीएलआई स्कीम में से कोई भी योजना लागू हो। योजना लागू होने पर कम से कम 10 हजार करोड़ के नए निवेश की संभावना है। वस्त्र मंत्रालय कुछ सुविधा दे तो भीलवाड़ा में रेडिमेड गारमेंट व टेक्निकल टेक्सटाइल क्लस्टर बन सकता है।