Rajasthan Viral Wedding: अजमेर से दुल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा तो देखने वालों की भीड़ लग गई। अजमेर निवासी शंकर-लक्ष्मी डूमावत के पुत्र अंकित का विवाह भीलवाड़ा की एफसीआई कच्ची बस्ती निवासी विक्की-मेनका मालावत की पुत्री राजनंदिनी के संग हुआ। परिजनों ने कहा कि शंकर की इच्छा अपने इकलौते बेटे की शादी धूमधाम से करने और बहू को हेलीकॉप्टर से घर लाने की थी। बेटा हेलीकॉप्टर से आया और बुधवार को वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से ही ले जाएगा।