भिवाड़ी. फोन पर आपसी कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने हमला बोल दिया। घायल युवक को बचाने आए दो पड़ोसियों को भी लहुलुहान कर घायल कर दिया। कमरे से निकालकर बुरी तरह मारपीट की एक युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। परमानंद पुत्र विरन महतो निवासी हीरालाल कॉलोनी सूरज सिनेमा ने भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया ऐप के जरिए मुकुल निवासी खोरीकला से बात चल रही थी। वह मुझे मारने की धमकी दे रहा था। बात होने के बाद वह पांच अज्ञात लडक़ों के साथ मेरे कमरे पर आया और कमरे के दरवाजे को धक्का मारा। मुझे बाहर घसीटा और जान से मारने की धमकी दी। रविंद्र पुत्र सुधीर साहनी ने बीच बचाव कराया तो उक्त हमलावरों ने उन पर भी चाकू से प्रहार कर दिया। उनकी गर्दन में गहरा घाव हुआ है। झगड़े का शोर सुनकर बचाने को आए आकाश पुत्र राजवीर पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल आकाश को जिला अस्पताल से निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। धमकी देकर गए कि आज तो छोड़ दिया, आज के बाद नहीं बचोगे। अगर किसी को बताया या कानूनी कार्रवाई की तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा।