28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिवाड़ी

लाखों भक्तों ने किए बाबा मोहनराम की अखंड ज्योत के दर्शन, देखें वीडियो

तीन दिन चले मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

Google source verification


भिवाड़ी. होली की पूर्णिमा से शुरू हुआ काली खोली धाम वाले बाबा मोहनराम का लक्खी मेला गुरुवार को दौज पर खूब जोर से भरा। बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा के धाम में हाजिरी लगाकर अखंड ज्योत के अलौकिक दर्शन किए। खोली धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ा। अखंड ज्योत की लौकिकता ने भक्तों को ऊर्जा प्रदान की। दरबार में गूंजते बाबा की जय-जयकार से भक्तों का उत्साह बढ़ता गया। भजनों की स्वर लहरियों से मन प्रसन्न हो गया। बाबा के वार्षिक मेले में भक्त मन्नत मांगकर प्रसन्नचित भाव से लौटते दिखे। तीन दिवसीय मेले में रात-दिन पदयात्रा और वाहनों से बड़ी संख्या में भक्तजन खोली धाम में पहुंचे। खोली को जाने वाले रास्तों पर जगह-जगह भंडारे लगाकर भक्तों को प्रसादी खिलाई गई। मिलकपुर मंदिर से काली खोली धाम तक भक्त जन दर्शन करने आते रहे। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से आए भक्तों ने बाबा के धाम में डेरा डाला और भजन कीर्तन किया। भक्तों ने सडक़ किनारे टेंट लगाकर भंडारे किए, भजन-कीर्तन कर बाबा का गुणगान किया। बाबा मोहनराम के भक्तों का असली सैलाब गौरवपथ से काली खोली धाम वाले रास्ते पर दिखा। इस रास्ते से जुडऩे वाले अन्य रास्तों से भक्तों की टोलियां आते हुई दिखीं। खोली वाले से कुछ भक्तों की आस्था की डोर इतनी मजबूत थी कि वे दण्डौती और पेट पलनियां करते हुए खोली वाले के दरबार में पहुंचे। दौज के अवसर पर पुण्य फल प्राप्त करने के लिए भक्तों ने खोली धाम की परिक्रमा लगाई। मेले की व्यवस्थाओं को संभालने में ट्रस्ट प्रबंधन के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मुस्तैद रहे।
—-
जल्द करानी होगी सफाई
मेले में आए लाखों भक्त, भंडारे और प्रसाद वितरण से शहर में कचरा बिखर गया है। नगर परिषद को अभियान चलाकर सफाई कार्य कराना होगा। अभी सभी मुख्य सडक़ों पर गंदगी दिखाई दे रही है। खोली में सडक़ फुटपाथ पर गंदगी पड़ी हुई है हालांकि मेले के दौरान भी नगर परिषद की टीम मुस्तैद रही लेकिन भक्तों का सैलाब उमडऩे से सफाई व्यवस्था चौपट हो गई। अब मेला रुकने के बाद शहर को चमकाना होगा।