Bank Strike: केंद्र सरकार की नीतियों और श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में विभिन्न विभागों के कर्मचारी आंदोलन के रास्ते पर हैं। दस केंद्रीय श्रमिक संगठनों और स्वतंत्र ट्रेड यूनियनों के आव्हान पर 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया है। बुधवार को भोपाल में सुबह 10 बजे से कर्मचारी और अधिकारी प्रेस कॉम्पलेक्स में एकत्र होकर रैली निकालेंगे और सभा किया। इस दौरान आंदोलनकारी संगठनों ने सरकार के खिलाफ 17 सूत्रीय मांगे रखी हैं।