video : मध्यप्रदेश में जन-गण-मन यात्रा का दूसरा चरण शुरू, जनता की नब्ज टटोल रहे पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी
भोपाल. विधानसभा चुनाव में सियासत की नब्ज टटोलने निकले पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा के दूसरे चरण की मध्यप्रदेश में सोमवार से शुरूआत हुई। यात्रा का कारवां भोपाल से गुना के लिए रवाना हुआ। कोठारी ने लोगों से संवाद के दौरान कहा कि क्षेत्र से असल मुद्दे गायब हैं। चुनाव अलग दिशा में जा रहे हैं। हमें भ्रष्ट और अपराधी किस्म के लोगों को किसी कीमत पर नहीं चुनना चाहिए। यदि आप अपने मत का सौदा करेंगे तो पांच साल सवाल पूछने का अधिकार खो देंगे। उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसे प्रत्याशी को वोट करें जो उनके आने वाले भविष्य का निर्माण करें। उसे जातिवाद जैसे मुद्दों से ऊपर उठना होगा।