MP News:भोपाल की पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के कोर्ट से बरी होने के फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की है। उनकीआंखों में खुशी के आंसू छलक गए। उन्होंने कहा- फैसले से मैं इतना खुश हूं कि मेरे पास बताने को शब्द नहीं है। भावुक उमा(Uma Bharti on Sadhvi Pragya) ने कहा-भगवा आतंक बताने वाले कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अब चौराहों पर खड़ा करने सजा देनी चाहिए। दिग्विजय सिंह ने हिंदू आतंकवाद की झूठी कहानी गढ़ संतों को बदनाम किया था। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। जानिए मालेगांव विस्फोट मामले में किसने क्या कहा…।