भोपाल। गुरुनानक देवजी के प्रकाश जयंती पर्व में आज शहर में चल समारोह निकाला गया। इस मौके पर जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा। बैंड की धुन पर अखाड़ों के करतब देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। चल समारोह में सिख श्रद्धालु हजारों की तादाद में नगर कीर्तन में शामिल हुए। चल समारोह के चलते आज दोपहर करीब डेढ़ बजे से रात 11 बजे तक चल समारोह मार्ग पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक चल समारोह का मार्ग गुरूद्वारा शाहजहांनाबाद, रेजीमेन्ट रोड से शुरू होकर शाहजंहानाबाद , भोपाल टॉकीज, सैफिया कॉलेज, चौकी इमामबाड़ा, पीरगेट, मोती मस्जिद, बुधवारा, चार बत्ती चौराहा, मछली मार्केट, इतवारा, मंगलवारा, घोड़ा नक्कास, बस स्टैण्ड चौराहा, हमीदिया रोड से गुरूद्वारा नानकसर हमीदिया रोड पहुंचेगा। चल समारोह के चलते इन मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान डायवर्ट मार्ग से ट्रैफिक का आवगमन होगा।
यह मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित:
– पानी की टंकी शाहंजनाबाद से रेजीमेंट रोड शाहंजहानाबद बजरिया, थाना शाहजंहानाबाद
– मोती मस्जिद से सदर मंजिल, इमामी गेट, रॉयल मार्केट से इमामी गेट नूरमहल रोड़
-रॉयल मार्केट, पीरगेट, सिंधी मार्केट, पुराना पोस्ट ऑफिस जुमेराती, घोड़ानक्कास
– बस स्टेण्ड चौराहा, नानकसर हमीदिया रोड़, अल्पना
आवागमन मार्ग:
हमीदिया रोड से आवागमन करने वाली सिटी बसें समानान्तर रोड से आवागमन करेंगी। इंदौर , राजगढ़ की ओर से आने वाली बसों को हलालपुर बस स्टैण्ड से ही संचालित कराया जाएगा। शहर के लोक परिवहन के वाहन वीआईपी रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे। रेत घाट, करबला होते हुए पुराने भोपाल में प्रवेश कर सकेंगे। रॉयल मार्केट से जीएडी क्रांसिंग, करबला से वीआईपी रोड होते हुए रेतघाट से आवागमन होगा। अल्पना, रेल्वे स्टेशन के सामने से समानान्तर मार्ग होते हुए वाहन प्रवेश कर सकेंगे।