भोपाल। राजधानी में आज भी लोगों को गैस लेने के लिए लाइन लगानी पड़ती है। शाहपुरा के बाबा नगर मेें रोज सुबह गैसे लेने वालों की लाइन देखी जा सकती है। गाड़ी के आने का समय सुबह 9 बजे है ,लेकिन 10 के पहले कभी गाड़ी नहीं पहुंचती। गैस लेने आए ग्राहक ने बताया कि सुबह 9 बजे से खड़े हैं लेकिन गाड़ी 10 बजकर 5 मिनट पर यहां आई है। अब हमारे आगे कम से कम 20 लोग खड़े हैं 10 से 15 मिनट इन लोगों को गैस लेने में लगेगा उसके बाद कहीं जाकर नंबर आएगा।
मजबूरी वस यहां आना पड़ता है
ग्राहक ने बताया कि मनीषा मार्केट स्थित एक गैस एजेंसी सभी क्षेत्रों में घर-घर गैस पहुंचाने के दिन बाटे हैं अगर आपको गैस लेना है तो आपको उसी दिन तक का इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में अगर आदमी की गैस तय दिन के पहले खत्म हो जाती है तो उसको मजबूरी वस यहां आना पड़ता है। यह समस्या एक ग्राहकों की नहीं है बल्कि आसपास एजेंसी में जितने लोगों ने कनेक्शन लिया उन सब की समस्या है। ग्राहकों का कहना है कि एजेंसी को सभी क्षेत्रों में रोजाना गैस का वितरण करना चाहिए जिससे कि यहां लाइन लगाने से बचा जा सके। साथ ही लाइन में लगे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया।