कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ओडिशा की जनसभा से पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी बिना बुलाए पाकिस्तान चले जाते हैं.. मगर, मणिपुर नहीं जाते। मणिपुर मुद्दे पर बात करते हुए खरगे ने प्रधानमंत्री को सीधी चुनौती दी। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं, वहां लोगों से मिल सकते हैं, लेकिन पीएम मोदी अब तक मणिपुर नहीं गए। घरों में आग लगी है, स्कूल बंद हैं, बच्चे पढ़ नहीं पा रहे, लेकिन प्रधानमंत्री उधर झांकते तक नहीं। विदेशों के दौरे ज़रूरी हैं, लेकिन अपने देश के दुख-दर्द भी देखने चाहिए।’ खरगे ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान बिना बुलाए चले जाते हैं, वहां नेताओं से गले मिलते हैं, लेकिन मणिपुर जैसे राज्य की उपेक्षा करते हैं। प्रधानमंत्री को सिर्फ इस बात की चिंता है कि कौन उन्हें विदेश में पुरस्कार देगा या गले में माला डालेगा। देश के अंदर के जख्म उन्हें नहीं दिखते।’