कांग्रेस की ओड़िशा में हुई जनसभा में उस वक्त सब हैरान रह गए.. जब मंच पर बैठे राहुल गांधी से मिलने एक बच्ची पहुंची। दरअसल, सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भाषण दे रहे थे और राहुल गांधी मंच पर बैठे थे। इसी दौरान भीड़ में से एक बच्ची उन्हें पुकार रही थी। फिर क्या था। राहुल गांधी ने तुरंत सुरक्षाकर्मियों को बच्ची को उनके पास लाने के लिए कहा। जैसे ही बच्ची मंच पर आई तो राहुल ने उससे ना सिर्फ बातचीत की बल्कि चॉकलेट भी दी। बदले में नीलम ने भी राहुल गांधी को एक प्यारा सा किस दिया और वहां मौजूद भीड़ के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी. राहुल से मुलाकात के बाद बच्ची नीलम ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि वो पीएम से बात कर रही है। मंच पर हुई इस मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, और लोग इसे देख कर भावुक भी हो रहे हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं. वहीं कुछ लोग नीलम वायरल वीडियो पर तंज भी कस रहे हैं।