(भुवनेश्वर): बालासोर जिले के बलियापाल थाना क्षेत्र में नाबालिग की रहस्यमयी मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। जांच के लिए पहुंचे बलियापाल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कल्याण आचार्य को गुस्साई भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। दरअसल, बलियापाल में ढाबे पर काम करने वाले विजय दलई का शव शुक्रवार सुबह बलीबस्ता रोड इडको चौक पर लटका मिला। विजय भोगरई क्षेत्र का रहने वाला था।
स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई से नाराज थे। थाना प्रभारी के पहुंचते ही भीड़ ने उन्हें घेर लिया और हाथापाई शुरू कर दी। लोगों ने घटना के विरोध में टायर जलाकर सड़क जाम भी किया। होटल में जमकर तोड़फोड़ की। मौके पर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाबुझा कर शांत किया। ख़बर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
ओडिशा की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
यह भी पढ़े: हीराकुद बांध में महानदी से पानी आना बंद, जनजीवन और उद्योगों पर पानी का संकट