Video: गाली दी, गर्दन पकड़ी, घसीट कर ले गया थाने… बुजुर्ग से दारोगा की दबंगई का वीडियो वायरल
Bijnor News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दरोगा बुजुर्ग किसान नेता को गाली देता दिख रहा है। दरोगा ने पहले बुजुर्ग की गर्दन पकड़ी, फिर गाली दी और घसीटते हुए ले गए थाने। वीडियो यूपी के बिजनौर के नांगल का बताया जा रहा है। और किसान संगठन के नेता थाने के बाहर धरना दे रहे थे।