कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहता चौक में बुधवार को दिन-दहाड़े एक युवक पर तीन जनों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसके गंभीर चोटें आई है। उसका पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसएचओ जसबीर सिंह ने बताया कि हमले में मोहता चौक क्षेत्र निवासी सुभाष जोशी उर्फ पिन्टू घायल हुआ है।
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर में वह अपने दोस्त गोपाल जोशी, मोहन जोशी व दीपक जोशी के साथ मोहता चौक स्थित पेंट की दुकान पर खड़ा था। तभी दो युवक आए, जिनसे बोलचाल हो गई। इसके कुछ देर बाद अभिषक सेवग व राहुल उर्फ गोपाल व्यास और एक अन्य व्यक्ति आए और सुभाष पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। हमलावर मौके से भाग गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई।
पीबीएम में भर्ती
स्थानीय लोग सुभाष को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर ले गए और जहां उसका उपचार चल रहा है। वारदात की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भादंसं की धारा ३०७ में मामला दर्ज किया है। एसएचओ ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने राहुल उर्फ गोपाल व्यास को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया है। राहुल के खिलाफ आम्र्स एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया है।