18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर

गणेश परिक्रमा- लक्ष्मीनाथ गढ़ गणेश मंदिर में रिद्धि-सिद्धि के साथ है बुद्धि

गणेश परिक्रमा- लक्ष्मीनाथ गढ़ गणेश मंदिर में रिद्धि-सिद्धि के साथ है बुद्धि

Google source verification

सामान्यत: भगवान गणेश के मंदिरों में गणेश प्रतिमाओं के दोनों ओर रिद्धि व सिद्धि की प्रतिमाएं होती है। लक्ष्मीनाथ गढ़ गणेश मंदिर में रिद्धि व सिद्धि के साथ बुद्धि की भी प्रतिमा है। जो न केवल अनूठी है बल्कि एकमात्र प्रतिमा बताई जा रही है। यह मंदिर रियासतकाल से श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा का केन्द्र है। नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में िस्थत भगवान गणेश का मंदिर करीब 350 साल पुराना है व देवस्थान विभाग के अधीन है। मंदिर पुजारी के अनुसार यहां प्रत्येक बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते है। गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।

यह है खासियतलक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर िस्थत गढ़ गणेश की प्रतिमा मनमोहिनी है। सफेद संगमरमर से बनी यह प्रतिमा करीब तीन फीट ऊंची है। मंदिर पुजारी निर्मल शर्मा के अनुसार प्रतिमा चतुर्भुजी है व साधक के रुप में है। भगवान गणेश के दो हाथों में भाला, गदा है। दो हाथ साधक के रुप में है व हाथ में मोदक है। चौकी पर प्रतिमा विराजित है। प्रतिमा द्विनेत्री व एकदंती है। मूषक सामने बैठा है।पुजारी के अनुसार रिद्धि-सिद्धि के साथ बुद्धि की प्रतिमा भी है, जो अनूठी है।

350 साल प्राचीन है मंदिर

01 दंती है गणेशदायी सूंड का है गणेश