बीकानेर. होलाष्टक में हो रही रम्मतों के क्रम में शनिवार को कीकाणी व्यास चौक में उस्ताद जमना दास कल्ला की स्वांग मेहरी रम्मत का मंचन हुआ। रम्मत की शुरुआत शुक्रवार मध्यरात्रि को अखाड़े में मां लटियाल स्वरुप के पदार्पण व स्तुति वंदना से हुई थी। सुबह तक मंचित हुई इस रम्मत में कलाकारों ने अलाप, आराधना, चौमासा,ख्याल व गीतों का गायन हुआ। ख्याल गीत में समसामयिक घटनाओं, नेता, राजनीति, पेपर लीक, महंगाई,भ्रष्टाचार आदि पर कटाक्ष किए गए। राधा कृष्ण की पुष्प होली व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई। रम्मत मंचन में कपिलदेव ओझा, मदन गोपाल व्यास, श्याम सुंदर ओझा, झमू मस्तान,प्रेम नारायण चूरा, श्याम सुंदर, ललित, मनमोहन, कान्हा, बंटी, सूर्य प्रकाश, शत्रुघ्न, परमेश्वर, विष्णु दत्त, आशुतोष, सत्यनारायण, अमरनाथ,आशाराम, रामकिशन व्यास, गौरव, दिनेश ओझा, रवि,मुकेश कल्ला आदि कलाकारों ने भूमिकाएं निभाई।