जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले में दीपोत्सव की श्रृंखलावार कार्यक्रमों में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन जूनागढ़ के सामने स्थित सूरसागर में किया गया। इस दौरान सूरसागर मुख्य द्वार पर विदेशी सैलानियों के दल एवं पर्यटकों का स्वागत मशकवादन और कच्छी घोड़ी की प्रस्तुति के साथ किया गया, जिसमें विदेशी पर्यटक जमकर थिरकते नजर आए। इसके साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से आमंत्रित लोक कलाकारों द्वारा विदेशी पर्यटकों के लिए केसरिया बालम गाने पर कालबेलिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति पेश की गई। इस दौरान मौके पर नगर निगम आयुक्त, पर्यटन विभाग के अधिकारी, होटल संचालक, टूरिस्ट गाईड सहित अन्य लोग मौजूद उपस्थित रहे।