बीकानेर . गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की ओर से राज्य में संचालित विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में बीएसटीसी सामान्य व संस्कृत में प्रवेश के लिए रविवार को प्री-बीएसटीसी परीक्षा ली गई।
परीक्षा जिला समन्वयक डॉ. अभिषेक ने बताया कि दोपहर २ से ५ बजे परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई। बीकानेर जिले में ६४ केन्द्रों पर हुई परीक्षा में करीब २०,९६७ में से १९,५५३ अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं १४१४ विद्यार्थी अनपुस्थित रहे। हर परीक्षा केन्द्र पर एक ऑब्जर्वर लगाया गया था।