बज्जू. अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट के गांवों में बसे ग्रामीणों को लम्बे समय से पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर शनिवार को समाजसेवी भागीरथ तेतरवाल के नेतृत्व में फत्तूवाला के किसानों ने जलदाय विभाग की डिग्गियों पर मटकियों को फोड़कर प्रदर्शन किया। तेतरवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत गज्जेवाला का गांव फत्तूवाला भारत-पाक सीमा के पास बसा है। यहां पेयजल के लिए यहां चार जलहौद बने हैं लेकिन चारों में पानी कभी भी नही रहता।
उन्होंने बताया कि इन पेयजल योजनाओं के लिए पाइप लाइन भी डाली हुई है लेकिन जलापूर्ति शुरू करते ही पाइप लाइन टूट जाती है। इससे एक बार भी पानी नही पहुंचा। एक वर्ष पूर्व रणजीतपुरा से फत्तूवाला के बीच बड़ी लाइन भी बिछाई थी लेकिन फिर भी पानी नही आया है।
गांव के सुखराम व पांचाराम ने बताया कि पानी के एक टैंकर के लिए ग्रामीणों को एक हजार की राशि खर्च पडऩी पड़ रही है जो गरीबों के लिए मुश्किल है। इस दौरान बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने मटकियों को फोड़कर प्रशासन व सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस दौरान शिवनाथराम, पूनमंद, लाडूराम, श्रवणकुमार, भींयाराम, भंवरलाल, केशुराम ,सोमराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
दम तोड़ रहे पशु
ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में ३ से ४ हजार पशुधन है लेकिन इन पशुओं के पानी के लिए कोई भी सुविधा नही है। इससे आए दिन पशुधन पानी के अभाव में दम तोड़ रहा है। तेतरवाल ने बताया कि पानी के अभाव में ग्रामीणों के अलावा पशुओं की स्थिति दयनीय बनी है।