20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर

आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बज्जू के दौरे पर रहे संभागीय आयुक्त

Google source verification

बीकानेर. संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन गुरुवार को बज्जू क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने उपखण्ड कार्यालय बज्जू का निरीक्षण किया और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्बे की बाजार व्यवस्था का अवलोकन किया। स्टेट हाईवे 87ए के दोनों तरफ 75 फीट की परिधि में आने वाले समस्त अतिक्रमणों-कब्जों को नियमानुसार हटाने के निर्देश दिए। उसके लिए नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही के लिए ग्राम पंचायत बज्जू खालसा को को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत बज्जू तेजपुरा के नागरिकों के ज्ञापन पर संज्ञान लेकर समस्त प्रशासनिक मशीनरी ने ग्राम पंचायत बज्जू तेजपुरा के चक 8-9 बीजेएम में पिछले कई वर्षो से अवरुद्ध व अतिक्रमण युक्त एक रास्ते को खुलवाया। पिछले बीस तीस वर्षो से कब्जायुक्त सार्वजनिक बस स्टेण्ड बज्जू तेजपुरा को भी अतिक्रमण मुक्त करवाया। इस दौरान बज्जू प्रधान पप्पूदेवी तेतरवाल, उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह शेखावत, कोलायत सीओ अरविन्द, तहसीलदार रमणदान, विकास अधिकारीअमरसिह बीका, बज्जू थाना अधिकारी राकेश स्वामी, पंचायत समिति सदस्य रामकुमार गोदारा सहित उपखण्ड क्षेत्र के समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़