15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर

video: जा रहे थे बारात में शामिल होने और रास्ते में हुआ कुछ ऐसा…

राष्ट्रीय राजमार्ग-१५ पर शनिवार रात मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर फिसलने से सवार दो युवक घायल हो गए।

Google source verification

लूणकरनसर. राष्ट्रीय राजमार्ग-१५ पर शनिवार रात मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर फिसलने से सवार दो युवक घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क के किनारे अद्र्धचेतन अवस्था में पड़े युवकों को यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती करवाया गया।

 

जानकारी के मुताबिक कोलायत के बीठनोक निवासी हाल बीकानेर बंगलानगर के युवक मूलसिंह पुत्र बहादुरसिंह राजपूत व झुंझुंनूं के मलसीसर के महनसर निवासी रविन्द्र सिंह उर्फ गोपालसिंह पुत्र जगदम्बा सिंह राजपूत शनिवार को लूणकरनसर में महनसर से आई बारात में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल पर बीकानेर से लूणकरनसर आ रहे थे तथा दोनों युवक नशे में थे।

 

इस दौरान रात करीब आठ बजे राजमार्ग-१५ पर सुरनाणा के समीप लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के आस-पास मोटरसाइकिल के अनियन्त्रित होने से फिसल गई। हादसे में दोनों युवकों के चोट आने से घायल हो गए तथा अद्र्धचेतन अवस्था में होने से सड़क के किनारे पड़े थे। हादसे में मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।

 

इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों युवकों को उपचार के लिए लूणकरनसर अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां एक युवक के सिर में चोट होने के कारण बीकानेर रैफर किया गया। हादसे के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने भी युवकों के नाम-पतों की जानकारी ली। इसके बाद महनसर से आई बारात के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।

 

 

तलवार से वार कर किया घायल
बीकानेर. गंगाशहर निवासी श्याम सुन्दर सुथार ने गंगाशहर थाने में आरोपितों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि सुथार ने बताया कि वह अपने दोस्त मनोज डेलू के साथ चांदमल बाग के पास किसी काम से गया था, वहां पीछे से आए आरोपित हनुमान टाक, धन्ना भाटी तथा रवि गहलोत ने उसके साथ तलवार और लाठियों से वार करना शुरू कर दिया। इससे उसके सिर में तलवार की चोट लगी, वहीं उसके दोस्त का दांत टूट गया।