बीकानेर. स्वतन्त्रता दिवस पर देशभक्ति और राष्ट्रीयता का संदेश देने के उद््देश्य से 14 अगस्त को प्रदेश की अन्तरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े चार जिलों में 600 किमी लम्बी मानव शृंखला बनाई जाएगी। इसके तहत जिले में करीब 175 किमी लम्बी मानव शृंखला होगी। इसमें एक लाख से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। शृंखला की तैयारियों के लिए गुरुवार को जल संसाधन मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
डॉ. राम प्रताप ने बताया कि मानव शृंखला श्रीगंगानगर से बाड़मेर के विभिन्न क्षेत्रों में बनाई जाएगी। जिले में यह छत्तरगढ़, पूगल व कोलायत से गुजरेगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रति प्रेम, समर्पण और बलिदान की भावना जगाने के लिए यह आयोजन होगा। जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि मानव शृंखला 14 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बनाई जाएगी।