बीकानेर. राजस्थान पत्रिका की ओर से फेसबुक के साथ पार्टनरशिप में चल रहे ‘शुद्ध का युद्ध’ अभियान के तहत मंगलवार को श्रीजैन कन्या महाविद्यालय में पत्रिका प्रतिनिधि ने छात्राओं और कॉलेज स्टाफ को फेक न्यूज के प्रति जागरूक किया।
उन्हें बताया गया कि सोशल मीडिया पर भ्रमित करने वाली किसी भी पोस्ट को आगे फारवर्ड नहीं करें। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य संध्या सक्सेना ने फेक न्यूज से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी। कॉलेज के डॉ राजेंद्र जोशी ने छात्राओं और कॉलेज स्टाफ को 7 दिसम्बर को मतदान करने और मतदान के लिए दूसरों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई।