नोखा. नगरपालिका के वार्ड पांच में हुए उपचुनाव में एनसीपी (विकास मंच) ने नोखा में एकबार फिर से दबदबा कायम करते हुए जीत दर्ज की है। गुरुवार को एसडीएम ऑफिस में हुई उपचुनाव की मतगणना में एनसीपी (विकास मंच) ने भाजपा को 161 मतों से हराया है। वहीं कांग्रेस की फजीहत हुई है।
उसे सिर्फ पांच वोटों से ही संतोष करना पड़ा है। रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम केएल सोनगरा ने बताया कि वार्ड पांच के उपचुनाव में ६२८ वोट डाले गए थे, जिसमें एनसीपी (विकास मंच) की प्रत्याशी रेखा देवी ने सर्वाधिक 3८९ वोट लेते हुए विजयी रही। वहीं भाजपा के पुखराज पाणेचा ने 228 वोट मिले है।
वहीं ६ मतदाताओं ने तीनों उम्मीदवारों को नकारते हुए नोटा को चुना है। मतदाताओं ने सबसे हैरानी भरे परिणाम देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रामदेव लखारा को सिर्फ 5 ही वोट दिए है। परिणाम घोषित होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी सोनगरा ने विजयी प्रत्याशी रेखा देवी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, उपाध्यक्ष निर्मल भूरा सहित अन्य प्रबुद्ध लोग मौजूद थे। रेखा देवी की जीत पर विकास मंच के कन्हैया लाल झंवर ने भी खुशी जताई। गौरतलब है कि वार्ड पांच में पार्षद संतोष कुमार जसु का निधन होने से यहां पर उपचुनाव कराए गए थे।
समर्थकों ने निकाला विजयी जुलूस
एनसीपी (विकास मंच) की उम्मीदवार की जीत पर समर्थकों ने शहर के मुख्य मार्गों से ढोल-नगाड़ों के साथ विजयी जुलूस निकाला। जुलूस में समर्थकों ने गुलाल लगा, पटाखे छोड़ व मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।
कांग्रेस की हार बनी चर्चा का विषय
वार्ड पांच के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की करारी हार को लेकर दिनभर सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज वायरल हुए। लोग कांग्रेस के मेरा बूथ, मेरा गौरव अभियान को लेकर भी चुटकी लेते नजर आए। चुनाव परिणा को लेकर दिनभर चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा।